Udaipur के Biological Park Tiger Kumar और Damini में जमकर संघर्ष, Damini की हुई मौत | वनइंडिया हिंदी

2020-01-03 4

Male Tiger attacked female tiger in Udaipur's Biological Park Today, in fact, the tiger male and the female tiger in the Biological park are near the enclosure, so today the tiger male broke the iron fencing made in the enclosure by breaking the female Tiger leaped into Damani's Enclosure. After this, there was a fierce struggle between Kumar and Damini but the elderly Damani could not fight for much longer.

उदयपुर के बॉयलोजीकल पार्क में आज नर टाइगर ने मादा टाइगर पर हमला कर दिया दरअसल बॉयलोजीकल पार्क में नर टाइगर कुमार और मादा टाइगर दामीनी के एन्क्लोजर पास में बने हुए हैं, ऐसे में आज नर टाइगर कुमार ने एन्क्लोजर में बनी लोहे की फेंसिंग को तोडकर मादा टाइगर दामीनी के एन्क्लोजर में छलांग लगा दी। इसके बाद कुमार और दामीनी में जमकर संघर्ष हुआ लेकिन बुजुर्ग हो चुकी दामीनी ज्यादा देर तक संघर्ष नहीं कर पाई।

#Udaipur #BiologicalPark #TigerKumarDamini